विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

अगर कभी लड़कियों पर फब्तियां नहीं कसी जातीं तो आश्चर्य होता है : तापसी पन्नू

अगर कभी लड़कियों पर फब्तियां नहीं कसी जातीं तो आश्चर्य होता है : तापसी पन्नू
एनडीटीवी यूथ फॉर चेंज कार्यक्रम में शामिल फिल्म 'पिंक' की टीम
नई दिल्ली: 'दिल्ली में लड़कियों को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. यहां कोई ऐसी लड़की नहीं, जिसे फबतियां ना सहनी पड़ी हो'. यह कहना है फिल्म पिंक की अभिनेत्री तापसी पन्नू का, जो एनडीटीवी इंडिया के खास कार्यक्रम 'यूथ फॉर चेंज' के दूसरे सत्र 'तुझसे ही है रोशनी' में महिलाओं के प्रति समाज पर नजरिये पर बात कर रही थी.

तापसी ने कहा कि डीटीसी की बसों में लड़कियों को गलत जगह छुआ जाता है. कमेंट पास किए जाते हैं, सीटियां बजाई जाती है... यह रोजाना की ही बात बन गई है कि अगर कभी ऐसा ना हो तो आश्चर्य होता है. यह बेहद दुखद है.

इसके साथ ही महिलाओं को लेकर समाज के रवैये पर सवाल उठाते हुए तापसी कहती हैं, भगवान ने आदमी और औरत में जो अंतर दिया है, वह समाज में गलत तरीके से लिया गया है. मैंने उस अंतर को अपनी शक्ति बना ली.

अभिनेत्री तापसी फिल्म पिंक से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए बताती हैं, 'कई सीन काफी गहरा असर कर जाती हैं. शूटिंग से आंधे घंटे पहले निर्देशक हमें तैयार कर देते थे और हम काफी गंभीर हो जाते थे. एक सीन के लिए तो मैं पूरी रात नहीं सोई.'

'पिंक' फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार कहते हैं कि भगवान ने महिला को सुंदर बनाया है, लेकिन नीयत मायने रखती है. वह कहते हैं, 'कपड़े सभी पहनते हैं, लेकिन आप किस नजर से देखते हैं यह मायने रखता है. महिलाओं के पहने कपड़ों को हम जिस नजर से देखते हैं, वही हमारी सोच को दर्शाता है.'

इसी मुद्दे पर फिल्म की अन्य अभिनेत्री एंड्रिया तारिंग कहती हैं, 'अगर आपने कुछ खास तरह का कपड़ा पहन रखा है, तो पुरुष आपको 'अलग नजर' से देखते हैं. यह अच्छा अनुभव नहीं है. यह अपमानजनक है.' इसके साथ ही वह कहती हैं, 'मुझे लगता है कि पिंक देखने के बाद लोगों की सोच बदलेगी.'

इस कार्यक्रम के विभिन्‍न सत्रों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेडल जीतने के बाद ही लोगों से हमें प्यार मिला, रियो से पहले सिर्फ NDTV ने हमारी बात की : दीपा मलिक
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
'दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है सोशल मीडिया'
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की को इतना तैयार करो कि उसको किसी की जरूरत न पड़े : एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शर्मनाक है कि आज भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता करने की जरूरत है : प्रसून जोशी
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज लोग पानी के लिए लड़ रहे हैं, लड़ना ही है तो धरती को बचाने के लिए लड़ें : दीया मिर्जा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी : योगगुरु रामदेव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा, वे जरूर बदलेंगे : अमिताभ बच्चन
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत के युवा इसकी ताकत, देश को दोबारा महान बनाएंगे : डॉ. प्रणय रॉय
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीटीवी इंडिया यूथ फॉर चेंज, महिला अत्याचार, पिंक, शूजित सरकार, तापसी पन्नू, NDTV Youth For Change, Women Atrocities, Pink, Taapse Pannu, Shoojit Sircar, NDTVYFC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com