विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

कॉमेडी ग्रुप AIB का वीडियो 'सेव द इंटरनेट' हुआ वायरल

मुंबई:

कॉमेडी ग्रुप एआईबी (AIB) तीन महीने पहले अपने शो 'एआईबी नॉकआउट' से पैदा हुए विवाद के बाद अब नया ऑनलाइन वीडियो 'सेव दि इंटरनेट' लेकर आया है। यह वीडियो जारी होने के बाद से वायरल हो गया।

इससे पहले एक शो में करण जौहर, रणबीर सिंह और अर्जुन कपूर सहित बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था और समाज के विभिन्न वर्गों ने इसमें इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर इसकी कड़ी आलोचना की थी। इस विवाद के चलते एआईबी को यूट्यूब से अपना शो हटाना पड़ा था और इसके साथ यह समूह भी गायब हो गया था।

इस बार, एआईबी ने नौ मिनट का वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और सरकार को इंटरनेट पर सभी डाटा को समान रूप से देखना चाहिए। इस मामले में भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

बालीवुड सितारों ने इस वीडियो के समर्थन में ट्विटर पर टिप्पणियां की हैं। शाहरूख खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर वीडियो का लिंक साझा किया है। वहीं फरहान अख्तर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और परिणीति चोपड़ा ने भी इसके प्रति समर्थन जताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एआईबी, सेव दी इंटरनेट, करण जौहर, एआईबी नॉकआउट, AIB, Save The Internet, Karan Johar, AIB Knockout
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com