भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तरी राजस्थान में शीतलहर आज से 17 जनवरी तक, कर्नाटक में 14-15, हिमाचल प्रदेश में 15-17, पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित चंडीगढ़ में 16-18, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 17-18 को शीतलहर का अनुमान है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में अगले चार दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. बिहार में अगले चार दिनों तक कड़ाके की ठंड रहेगी. उत्तराखंड में आज और कल तक ठंड रहेगी तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को लोगों को 15 से 17 तक ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हुई बर्फबारी
कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बर्फबारी के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं, अधिकारियों ने बताया कि सुबह उड़ानें संचालित हुईं, लेकिन कम दृश्यता और बर्फबारी के कारण इन्हें निलंबित करना पड़ा. श्रीनगर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लगातार हो रही बर्फबारी और कम दृश्यता के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को सभी उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है.'' अधिकारी ने कहा कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को संबंधित एयरलाइन द्वारा अगली उपलब्ध उड़ान में समायोजित किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा.
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
ताजा हिमपात सुबह शुरू हुआ और देर रात तक जारी रहा. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण, घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र बारहमासी सड़क श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेहर इलाके में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सड़कों को साफ करने का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश
हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा के करीब रहा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 10.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 11.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब में, पटियाला में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.5 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 10 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट एवं मोहाली में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.यह भी पढ़ें-
हिमाचल प्रदेश में 3.2 तीव्रता का भूकंप
श्रद्धा वालकर की हड्डियों को आरी से काटा गया था : पोस्टमार्टम एनालिसिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं