नई दिल्ली:
कोल ब्लॉक आवंटन के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही ठप पड़ी है। हर रोज की तरह आज भी बीजेपी के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। उधर, मायावती ने प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल को पास कराने के लिए संसद का सत्र को 10 से 12 दिन बढ़ाने की मांग की है।
गौरतलब है कि बुधवार को भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में प्रमोशन में रिजर्वेशन के लिए बिल को पेश कर दिया गया है। अब इस बिल को पास कराने के लिए सरकार को दो तिहाई बहुमत की जरूरत है। जहां मायावती इस बिल का पुरजोर समर्थन कर रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी पूरी तरह से इसके विरोध में खड़ी है।
अब बिल को पास कराने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे विपक्ष के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और इस बैठक में सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि बुधवार को भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में प्रमोशन में रिजर्वेशन के लिए बिल को पेश कर दिया गया है। अब इस बिल को पास कराने के लिए सरकार को दो तिहाई बहुमत की जरूरत है। जहां मायावती इस बिल का पुरजोर समर्थन कर रही हैं वहीं समाजवादी पार्टी पूरी तरह से इसके विरोध में खड़ी है।
अब बिल को पास कराने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे विपक्ष के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और इस बैठक में सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली भी मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Coal Controversy, Coal Scam, Coal-gate, कोयला आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन, पीएम की सफाई, लोकसभा, राज्यसभा, विपक्ष का हंगामा, Loksabha, Rajyasabha, Uproar In House, Bhartiya Janata Party, भारतीय जनता पार्टी