विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2012

कोल ब्लॉक देने के लिए शिंदे ने भी लिखी थी सिफारिशी चिट्ठी

नई दिल्ली: कोयला ब्लॉकों के आवंटन को लेकर जारी विवाद में एक के बाद एक बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं, और इसी कड़ी में ताजा नाम देश के मौजूदा गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का है, जिन्होंने एक कंपनी को दो कोल ब्लॉकों के आवंटन के लिए प्रधानमंत्री को सिफारिशी चिट्ठी लिखी थी।

गृहमंत्री शिंदे ने खुद माना है कि वर्ष 2007 में उन्होंने एक कंपनी को दो कोल ब्लॉकों के आवंटन के लिए प्रधानमंत्री को सिफारिशी चिट्ठी लिखी थी, हालांकि इस कंपनी को कोल ब्लॉकों का आवंटन नहीं किया गया था, क्योंकि कंपनी इसके लिए जरूरी मापदंड पूरे नहीं कर पाई थी।

शिंदे ने कहा कि यह चिट्ठी उन्होंने वर्ष 2007 में बिजली मंत्री रहते हुए लिखी थी, क्योंकि यह कंपनी ओडिशा में एक पॉवर प्लांट लगाना चाहती थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coal Controversy, Coal Scam, Coal-gate, कोयला आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन, Profit Of Private Firms, निजी कंपनियों का फायदा, Sushil Kumar Shinde, सुशील कुमार शिंदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com