Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोयला आवंटन के मुद्दे पर आज भी संसद में गतिरोध बरकरार रहा और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है।
इससे पहले भी राज्यसभा जैसे ही बैठी वैसे ही विपक्ष ने हंगामा किया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी वहीं लोकसभा में पूर्व मंत्री काशीराम राणा को श्रद्धांजलि देने के बाद हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी थी। बीजेपी ने संसद चलने देने के लिए दो शर्तें रखी हैं, लेकिन कांग्रेस इन शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं दिख रही है।
इस गतिरोध को खत्म करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में विपक्ष की अध्यक्ष सुषमा स्वराज से बात भी की। बातचीत के बाद बीजेपी पीएम के इस्तीफे की मांग पर तो थोड़ी नरम होती दिखाई दी, लेकिन आवंटन रद्द करने और निष्पक्ष जांच के ऐलान के पहले संसद चलने देने के लिए तैयार नहीं है। कोयला खदानों के लाइसेंस दिए जाने में गड़बड़ी के आरोप के बाद बीजेपी नाराज है।
इस बीच कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने साफ कर दिया है कि जब तक कोयला आवंटनों को लेकर सीबीआई जांच पूरी नहीं होती और मंत्रालयों के पैनल की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक इस मामले की न्यायिक जांच का सवाल नहीं उठता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Coal Controversy, Coal Scam, Coal-gate, कोयला आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला, कोल ब्लॉक आवंटन, पीएम की सफाई, लोकसभा, राज्यसभा, विपक्ष का हंगामा, Loksabha, Rajyasabha, Uproar In House, Bhartiya Janata Party, भारतीय जनता पार्टी