विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2020

'जल, जीवन और हरियाली' के लिए नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत बिहार के मंत्रियों ने बनाई मानव श्रृंखला

बिहार सरकार जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर काफी संवेदनशील नजर आ रही है. इस दिशा में सरकार की ओर से 'जल, जीवन और हरियाली' कार्यक्रम (Jal Jeevan Hariyali) शुरू किया गया है.

'जल, जीवन और हरियाली' के लिए नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत बिहार के मंत्रियों ने बनाई मानव श्रृंखला
'जल, जीवन और हरियाली' में CM नीतीश कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने शिरकत की.
पटना:

बिहार सरकार जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर काफी संवेदनशील नजर आ रही है. इस दिशा में सरकार की ओर से 'जल, जीवन और हरियाली' कार्यक्रम (Jal Jeevan Hariyali) शुरू किया गया है. रविवार को पटना के गांधी मैदान में इससे जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इवेंट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने शिरकत की और मानव श्रृंखला बनाई.

बिहार सरकार के 'जल, जीवन और हरियाली' कार्यक्रम का मकसद जलवायु परिवर्तन में सुधार और सामाजिक बुराइयों जैसे- शराबबंदी, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करना है. बिहार में शराब पर रोक लगाई जा चुकी है लेकिन आज भी वहां शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. राज्य के कुछ जिलों में अभी भी चोरी-छिपे बाल विवाह होते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की थी कि वह रविवार दोपहर गांधी मैदान पहुंचे और मानव श्रृंखला बनाने में मदद करें.

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- आरक्षण 10 वर्षों के लिए ही नहीं, स्थायी किया जाए

बताते चलें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना है. वर्तमान में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुख्य विपक्षी दल है. सूबे की राजनीति में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) अहम मुद्दा बना हुआ है. JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कह चुके हैं कि किसी भी सूरत में राज्य में NRC को लागू नहीं होने देंगे, तो वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को इसका प्राथमिक चरण बताते हुए नीतीश सरकार पर बिहार की जनता को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं. (इनपुट ANI से भी)

VIDEO: CM नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में NRC की 'नो एंट्री'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
'जल, जीवन और हरियाली' के लिए नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत बिहार के मंत्रियों ने बनाई मानव श्रृंखला
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com