हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल तस्वीर)
चंडीगढ़:
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के शीर्ष अफसरों की इमरजेंसी बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री ने जनता से खासकर डेरा समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सजा सुनाए जाने के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि अगर किसी को भी आगजनी या हिंसा करते पाया जाता है, तो उससे कड़ाई से निपटा जाए.
यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में आगजनी, कार फूंकी
एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को सजा सुनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव, गृह सचिव, हरियाणा के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई.
यह भी पढ़ें: डेरा हिंसा मामला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे से बीजेपी का इनकार
पंचकूला में सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद डेरा समर्थकों ने जमकर हिंसा की और इसमें कम से कम 38 लोग मारे गए. सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने किसी तरह की समस्या से बचने के लिए सोमवार को रोहतक में सुनरिया जेल में बनाई गई अस्थाई अदालत में सजा सुनाई. दोषी ठहराए जाने के बाद से राम रहीम को इसी जेल में रखा गया था.
यह भी पढ़ें: डेरा प्रमुख को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में आगजनी, कार फूंकी
एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को सजा सुनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने हालात का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव, गृह सचिव, हरियाणा के डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई.
यह भी पढ़ें: डेरा हिंसा मामला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे से बीजेपी का इनकार
पंचकूला में सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया था, जिसके बाद डेरा समर्थकों ने जमकर हिंसा की और इसमें कम से कम 38 लोग मारे गए. सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने किसी तरह की समस्या से बचने के लिए सोमवार को रोहतक में सुनरिया जेल में बनाई गई अस्थाई अदालत में सजा सुनाई. दोषी ठहराए जाने के बाद से राम रहीम को इसी जेल में रखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं