विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज दिल्ली आएंगे एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस

महायुति गठबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है, लेकिन अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है.

लोकसभा चुनाव 2024: सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज दिल्ली आएंगे एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस
महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राकांपा शामिल हैं...
मुंबई:

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सूत्रों की मानें तो एनडीए घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में अहम बैठक होने जा रही है. पहले यह बैठक देर रात को बतायी जा रही थी. महाराष्‍ट्र में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राकांपा शामिल हैं. 

महायुति गठबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है, लेकिन अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है. हर दल ज्‍यादा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्‍छा जता चुका है. ऐसे में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने में समय लग रहा है.

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होने जा रही है. बैठक में महाराष्ट्र, आन्ध्रा प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और बिहार के सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव के बाकी उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन किया जाएगा. करीब 150 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट मंगलवार तक आ सकती है. 12 तारीख से गृह मंत्री अमित शाह मिशन साउथ के तहत तेलांगाना दौरे पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: