विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

CM फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम फडणवीस गृहमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष शाह से मिलने के लिए सोमवार को सुबह दिल्ली पहुंचे थे. यह मुलाकात शाह के आवास पर हुई. फडणवीस ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है और ऐसा किया जाएगा.

CM फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच जारी सियासी रस्साकशी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि फडणवीस गृहमंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष शाह से मिलने के लिए सोमवार को सुबह दिल्ली पहुंचे थे. यह मुलाकात शाह के आवास पर हुई. फडणवीस ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार बनाने की जरूरत है और ऐसा किया जाएगा.

महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं शरद पवार, अजीत पवार ने कहा...

बता दें, पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत भाजपा और शिवसेना ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था. भाजपा ने इस बार 105 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही. गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद राज्य में अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है. दरअसल दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है. शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फार्मूला चाहती है, लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है.

महाराष्ट्र: बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान जारी, अमित शाह से मिलने दिल्ली जाएंगे फडणवीस

वहीं सीएम फडणवीस ने शाह से आधिकारिक तौर पर यह मुलाकात महाराष्ट्र में, बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को राहत पैकेज देने के लिए केंद्र से और मदद मांगने के वास्ते की है. बेमौसम बारिश की वजह से इन किसानों की फसल खराब हो गई है.

Video: शिवसेना ने कहा- बीजेपी के पास नंबर है, तो गवर्नर के पास जाए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com