विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2023

बिहार जहरीली शराब कांड की सुनवाई की मांग पर CJI ने कही ये बात

बिहार के छपरा मे हुई जहरीली शराब से मौत मामले पर आर्यावर्त महासभा फाउंडेशन ने याचिका दाखिल कर सुनवाई की मांग की है. इस याचिका मे मामले की SIT से जांच की मांग और पीडितो को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है.

बिहार जहरीली शराब कांड की सुनवाई की मांग पर CJI ने कही ये बात
बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत
नई दिल्ली:

बिहार जहरीली शराब कांड मामले की सुनवाई की मांग का मसला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ के सामने उठाया गया. चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले को फिलहाल मेंशन करने की जरूरत नही है क्योंकि हमने पहले ही कहा है कि दाखिल किए जा रहे मामलो को अगले हफ्ते में ही लिस्ट किया जाएगा. फिर आपको  ऐसे में मामलो को अलग से मेंशन करने की जरूरत नही हैं.

सुप्रीम कोर्ट  9 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगा. दरअसल बिहार के छपरा मे हुई जहरीली शराब से मौत मामले पर आर्यावर्त महासभा फाउंडेशन ने दाखिल की है. इस याचिका मे मामले की SIT से जांच की मांग और पीडितो को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है. इसके अलावा देशभर में अवैध शराब के निर्माण, व्यापार और बिक्री को काबू करने को लेकर नेशनल एक्शन प्लान बनाने की भी मांग की गई है.

ये भी पढ़ें : जनप्रतिनिधियों की अभिव्यक्ति या बोलने की आजादी पर कोई अतिरिक्त पाबंदी की जरूरत नहीं : सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़ें : चालक को लगा था कार के नीचे कुछ फंसा है, सवार लोगों ने कहा- "नहीं कुछ नहीं है.." : सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: