विज्ञापन

अहमदाबाद प्लेन घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री बोले; 'अभी जांच चल रही है, भारतीय एविएशन बनेगी सर्वश्रेष्ठ'

नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू बोले, इस तरह के हादसे भविष्य में ना हो ये सुनिश्चित करने के लिए कमेटी मौजूदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर और गाइडलाइंस की भी नए सिरे से समीक्षा करेगी.

अहमदाबाद प्लेन घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री बोले; 'अभी जांच चल रही है, भारतीय एविएशन बनेगी सर्वश्रेष्ठ'

12 जून 2025 के दिन गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ 270 लोगों की जान चली गई थी. विमान दुर्घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है,

'वैश्विक मानक सुरक्षा नियम पहले से ही लागू हैं, उन्हीं का पालन करके, हमने सिविल एविएशन में वृद्धि देखी है. पिछले 10 सालों में, कोई भी दूसरा देश हमारी बराबरी नहीं कर सका है. हमारे पास जो मानक और प्रणालियां हैं, वे वास्तव में बहुत अच्छी हैं.ये एक घटना हुई है और उसकी जांच की जा रही है. अगर कुछ और करने की गुंजाइश है, तो हम निश्चित रूप से करेंगे.'

'हम चाहते हैं कि भारतीय एविएशन देश में सर्वश्रेष्ठ हो'

'हमने सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों के साथ चर्चा की है, चाहे वो DGCA हो या BCAS, हमने उन सभी से इन विषयों का गहन अध्ययन करने को कहा है. अगर वैश्विक स्तर पर हमारे मानकों को और बेहतर बनाने के लिए कुछ सामने आता है, तो हम ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे. हम चाहते हैं कि भारतीय एविएशन देश में सर्वश्रेष्ठ हो...'

इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा,

इस तरह के हादसे भविष्य में ना हो ये सुनिश्चित करने के लिए कमेटी मौजूदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर और गाइडलाइंस की भी नए सिरे से समीक्षा करेगी. साथ ही सरकार ने कमेटी को कहा है कि वो हादसों से निपटने के लिए स्टेकहोल्डर्स के इमरजेंसी रेस्‍पोंस व्यवस्था को भी नए सिरे से देखे.

'सुरक्षा के सख्त मानक मौजूद'

हमें उम्मीद है कि ये प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी. हमारे देश में भी सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं और आईसीएओ समेत कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी बार-बार ये साबित किया है कि हमारे पास बहुत सख्त प्रोटोकॉल हैं, मजबूत प्रोटोकॉल हैं जिसका हम हर बार पालन करते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com