विज्ञापन

सिगरेट, चॉकलेट और गोला बारूद...बारामूला में मारे गए आतंकियों के पास से क्या-क्या मिला?

पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं, लेकिन असली खबर बारामूला से आई है, जहां भारतीय सेना ने LoC के पास दो आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया, जहां से वो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.

सिगरेट, चॉकलेट और गोला बारूद...बारामूला में मारे गए आतंकियों के पास से क्या-क्या मिला?
बारामूला मुठभेड़

चॉकलेट, सिगरेट के पैकेट, पाकिस्तानी करेंसी और ढेर सारा गोला-बारूद...ये सब कुछ मिला है उन आतंकियों के पास से जिन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने मौत की नींद सुला दिया है. हालांकि इन आतंकियों का खात्मा बारामूला में उस वक्त किया गया जब ये पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि पहलगाम के नापाक आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई. मंगलवार को हुए इस कायराना हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट है, चारों तरफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है और आतंकियों की तलाश में जमीन से आसमान तक निगरानी तेज है.

पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं, लेकिन एक खबर बारामूला से आई है, जहां भारतीय सेना ने LoC के पास दो आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया, जहां से वो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. दो राइफलें, ढेर सारा गोला-बारूद, पाकिस्तानी करंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट. ये सब लेकर वो कश्मीर को फिर से जलाने आए थे, लेकिन हमारे जवानों ने हाजी पीर सेक्टर में उन्हें वहीं खत्म कर दिया.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर पहुंचे, हालात का जायजा लिया और बैसरन घाटी तक का दौरा किया, जहां ये खौफनाक हमला हुआ था. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जो भी इस हमले में शामिल हैं, उसे बख्शा नहीं जाएगा. यानी अब एक्शन का टाइम है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दो टूक कह दिया- जो सामने थे, वो भी जाएंगे और जो पीछे छुपे बैठे हैं, वो भी नहीं बचेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: