दिल्ली में दिलशाद गार्डन के एक चर्च में सोमवार सुबह आग लगने की घटना के विरोध में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर ईसाई समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। वहीं, पुलिस के सूत्रों का कहना है कि आरंभिक जांच में यह आगजनी की घटना लग रही है।
समुदाय के लोगों ने करीब दस बजे पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के बाहर लोग धरना दिया और प्रदर्शन किया।
बता दें कि दिल्ली के आर्क बिशप अनील कूटो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग भी की है।
आर्क बिशप ने चुनाव से पहले हुई इस घटना को राजनीति से प्रेरित होने का भी आरोप लगाया है। वहीं, लोगों का आरोप है कि इस घटना को साज़िश के तहत अंजाम दिया गया है।
उधर, आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी के नेता अरविंदर सिंह लवली ने मौके का दौरा किया है।
पुलिस ने लोगों की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है।
इससे पहले सोमवार को लगी आग पर दमकल की तीन गाड़ियों ने काबू किया, लेकिन आग की वजह से चर्च को काफी नुकसान हुआ है। चर्च के फादर का कहना है कि आग साजिश का नतीजा है और जानबूझकर लगाई गई है। क्योंकि आग लगने के बाद जली हुई जगहों से मिट्टी तेल की बू आ रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग की वजहों के लिए फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं