विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2013

हेलिकॉप्टर घोटाला : भारतीय अधिकारी करेंगे ‘बिचौलिये’ हशके से जिरह

हेलिकॉप्टर घोटाला : भारतीय अधिकारी करेंगे ‘बिचौलिये’ हशके से जिरह
नई दिल्ली:

हेलीकॉप्टर घोटाला मामले की इटली की अदालत में जारी सुनवाई के दौरान 13 दिसम्बर को भारतीय अधिकारी कथित बिचौलिए गुइदो हशके से जिरह करेंगे।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सुनवाई के बाद वकील ने अमेरिकी मूल के स्विस नागरिक हशके से पूछताछ का अधिकार सुरक्षित रख लिया है। उन्होंने कहा, ‘मामले की अगली सुनवाई मिलान की एक अदालत में 13 दिसम्बर को होगी जिसके दौरान हमारे वकील उससे जिरह करेंगे।’

मंत्रालय के अधिकारियों सहित भारतीय दल ने उससे पिछली सुनवाई के दौरान पूछताछ नहीं की। यह पहली बार होगा जब भारत को हशके से पूछताछ का अधिकार मिलेगा जो कि इस घोटाले में कथित रूप से शामिल मुख्य बिचौलिया है। इटली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हशके ने यह भी दावा किया कि 60 लाख यूरो वायुसेना अधिकारियों जबकि 84 लाख यूरो का भुगतान नौकरशाहों को किया गया। उसने दावा किया कि राजनेताओं को भी भुगतान किया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह राशि सौदे के लिए बिचौलिए द्वारा कागज पर तैयार मसौदा बजट का हिस्सा थी जिसमें वायुसेना को एएफ और राजनेताओं को ‘पोल’ लिखा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेलिकॉप्टर घोटाला, वीवीआईपी चॉपर घोटाला, गुइदो हशके, इटली, Chopper Scam, Guido Hashcke, Italian Court, Italy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com