विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

चीनी प्रतिनिधिमंडल ने की सोनिया-राहुल से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों पर हुई चर्चा

चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार को मुलाकात की तथा भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की.

चीनी प्रतिनिधिमंडल ने की सोनिया-राहुल से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों पर हुई चर्चा
चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिले सोनिया गांधी और राहुल गांधी
नई दिल्ली:

चीन के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुरुवार को मुलाकात की तथा भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की. चीन के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीपीसी केन्द्रीय समिति के पॉलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य कर रहे थे. यहां स्थित चीनी दूतावास के अधिकारी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे. प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के दोनों नेताओं से सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर मुलाकात की.

BJD विधायक ने PWD के जूनियर इंजीनियर से बीच सड़क पर कराई उठक-बैठक, सामने आया VIDEO

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. सोमवार को असम के जोरहाट के पास से उड़ान भरने के बाद अरूणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एक एएन-32 विमान के लापता होने के मद्देनजर उनकी यह बैठक हुई.

Video: बीजेपी से हर रोज लड़ेंगे, राहुल गांधी ने कांग्रेस सदस्‍यों से कहा

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com