विज्ञापन
This Article is From May 12, 2022

VIDEO: चीन में टेकऑफ के वक्त रनवे से आगे निकल गया तिब्बत एयरलाइन्स का जेट, लगी आग

चीन में गुरुवार को तिब्बत एयरलाइंस के एक जेट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि विमान के टेक-ऑफ के वक्त यह हादसा हुआ. 

तिब्बत एयरलाइंस के जेट में लगी आग

बीजिंग:

चीन में गुरुवार को तिब्बत एयरलाइंस के एक जेट (Tibet Airlines plane) में आग लग गई. बताया जा रहा है कि विमान के टेक-ऑफ के वक्त यह हादसा हुआ. विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और रनवे से काफी आगे निकल गया. सुबह में चोंगकिंग ( Chongqing) हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ है. वहां की मीडिया ने बताया कि 25 यात्रियों को चोटें आई हैं. यात्री विमान में 113 यात्री सवार थे और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे.

विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना का कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. 

घटना के एक वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान के आगे के हिस्से से आग की लपटें उठती हुई दिखती हैं.

साथ ही इस दौरान विमान से धुआं निकलता हुआ भी दिख रहा है. लोगों को पिछले दरवाजे से एक निकासी स्लाइड के माध्यम से भागने के बाद विमान से भागते देखा जा सकता है. हालांकि, आग बुझा दी गई है और रनवे को बंद कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें-श्रीलंका में दिन पर दिन बिगड़ते हालात, सेना की तैनाती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com