विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

रील बनाने के लिए 10 फीट ऊंचे हाथी के स्टैच्यू पर चढ़े बच्चे, पुलिस ने डंडा दिखाकर सबको उतारा

नोएडा के सेक्टर-95 में पार्कों में हाथी के कई स्टैच्यू बनाए गए है. जिनकी हाइट करीब 10 फीट और इससे ज्यादा है. इसके चारो ओर पत्थर की स्लैब है. जिसपर चढ़कर बच्चे वीडियो बना रहे हैं.

रील बनाने के लिए 10 फीट ऊंचे हाथी के स्टैच्यू पर चढ़े बच्चे, पुलिस ने डंडा दिखाकर सबको उतारा
ये वीडियो राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का बताया जा रहा है.
नोएडा:

सोशल मीडिया पर छाने का क्रेज बड़ों से लेकर बच्चों तक को है. बच्चे रील बनाने के चक्कर में अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं. नोएडा में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ बच्चे हाथी के स्टैच्यू पर चढ़कर रील बनाने की कोशिश कर रहे हैं. नीचे पुलिस वाले डंडे के बल पर उन्हें नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं. वहां खड़े लोगों ने इसकी रील बनाकर वीडियो अपलोड कर दी है.

ये वीडियो राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल का बताया जा रहा है. हालांकि, थाना फेज-1 पुलिस अभी ये पुष्टि कर रही है कि ये पार्क नोएडा का है या लखनऊ का. नोएडा के इस पार्क में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो न्यू ईयर का है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे रील बनाने के लिए पार्क में बने हाथी के स्टैच्यू  पर चढ़ गए. जबकि पुलिस उने डांटकर नीचे आने को कह रही है. मौके पर मौजूद किसी ने इसकी रील बनाकर वीडियो अपलोड कर दी.

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-95 में पार्कों में हाथी के कई स्टैच्यू बनाए गए है. जिनकी हाइट करीब 10 फीट और इससे ज्यादा है. इसके चारो ओर पत्थर की स्लैब है. जिसपर चढ़कर बच्चे वीडियो बना रहे हैं. इस तरह से रील बनाना काफी घातक हो सकता है. पैर फिसल सकता है सिर और हाथ और पैर में चोट लग सकती है. यहीं नहीं जान का खतरा भी है.

ये भी पढ़ें:-

बीच सड़क पर गुस्साए हाथी ने सड़क से गुजरती गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर, देखें VIDEO

बर्फ से लदे इस खूबसूरत स्टेशन के दीवाने हुए लोग, रेलवे ने शेयर किया ये शानदार VIDEO

सोशल मीडिया पर बैन हो सकता है सरकार की ओर से 'झूठा' माना गया कंटेंट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com