बेंगलुरु में एक पब्लिक स्कूल में छह-वर्षीय बच्ची से कथित दुष्कर्म के बाद पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी किए और इन्हें न मानने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
दिशानिर्देशों के तहत स्कूल बसों को जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। चालकों को अलग रहना चाहिए और वाहन पार्क करने के बाद बच्चों से मेल-मिलाप नहीं करना चाहिए।
बेंगलुरु पुलिस के आयुक्त एमएन रेड्डी ने दिशानिर्देश जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा, बच्चों से अनावश्यक बातचीत से बचना चाहिए, क्योंकि हमने पाया कि कुछ मामलों में ये लोग आरोपी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूलों को एक फ्लोर विजिलेंस अधिकारी की नियुक्ति करनी चाहिए, जो एक पारदर्शी केबिन में बैठे और नजर रखे कि बच्चे जब प्रसाधन कक्ष जा रहे हैं, तो वहां कोई जा तो नहीं जा, क्या कोई कक्षा में तो प्रवेश नहीं कर रहा। अगर वे इसमें कोई समस्या देखते हैं, तो इसकी शिकायत स्कूली अधिकारियों से कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं