विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

हैदराबाद में लावारिस कुत्तों के काटने से बच्चे की मौत

जवाहर नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया.

हैदराबाद में लावारिस कुत्तों के काटने से बच्चे की मौत
हैदराबाद:

शहर के जवाहर नगर में लावारिस कुत्तों के एक झुंड के कथित तौर पर काटने से 18 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.उसने बताया कि मंगलवार की रात बच्चा अपने घर से बाहर निकला और एक कुत्ता उसे कुछ दूर तक घसीट कर ले गया. बाद में कुछ लावारिस कुत्ते उस पर झपट पड़े और उसे बुरी तरह नोंचा तथा काटा जिससे वह घायल हो गया.

जवाहर नगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां देर रात को उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.पीड़ित परिवार सिद्दीपेट जिले का रहने वाला है और दो महीने पहले वह जवाहर नगर में आकर रहने लगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: