विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2011

'अफजल मामले में राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजा जाना बाकी'

नई दिल्ली: संसद हमला मामले में दोषी करार दिए गए अफजल गुरु के बारे में गृह मंत्रालय ने अभी तक राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है। गृह मंत्रालय में लंबित पड़ी दया याचिकाओं की संख्या के बारे में गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि अभी कुल 31 मामले हैं जिनमें से पिछले 30 माह के दौरान 19 मामलों को फिर से भेजा गया और 11 पर निर्णय ले लिया गया। उन्होंने कहा, ढाई साल के मेरे कार्यकाल में हमने 19 मामलों को दोबारा भेजा और इनमें से 11 में निर्णय लिया जा चुका है। मैं बाकी के आठ पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद कर रहा हूं। चिदंबरम ने कहा, इसलिए रिकॉर्ड अपने आप में बताने वाला है। अफजल गुरु के मामले को फिर से भेजे जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसे केवल एक बार भेजा जाना है। इसे जल्द से जल्द भेज दिया जाएगा जिसमें बहुत देरी नहीं है। गुरु को दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के षडयंत्र का दोषी पाया गया है और उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2004 में उसे मौत की सजा सुनाई है। गुरु को इसके अनुसार 20 अक्तूबर 2006 को फांसी की सजा दी जानी थी लेकिन उसकी पत्नी के राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर किए जाने के बाद उसे फांसी की सजा नहीं दी जा सकी है। उन्होंने कहा कि 1998 से 2004 के बीच राष्ट्रपति को 14 मामले भेजे गए लेकिन किसी भी मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया। चिदंबरम ने कहा कि 22 मई 2004 से 13 नवंबर 2008 के बीच 14 मामलों को भेजा गया और 14 नए मामले भी भेजे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
'अफजल मामले में राष्ट्रपति को रिपोर्ट भेजा जाना बाकी'
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com