Chhattisgarh Cabinet Formation: छत्तीसगढ़ की नई भाजपा सरकार के कैबिनेट गठन की तस्वीर साफ हो गई है. कल यानी कि शुक्रवार 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. यह जानकारी गुरुवार शाम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी. सीएम साय ने बताया कि शुक्रवार को 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
दरअसल गुरुवार को विधानसभा परिसर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवाददाताओं से कहा कि राजभवन में नौ विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के बारे में पूछे जाने पर साय ने कहा, ''हमारे मंत्रिमंडल के नए सदस्य शुक्रवार सुबह पूर्वाह्न पौने 12 बजे राजभवन में शपथ लेंगे.''
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "Tomorrow new members of our Cabinet are taking oath in the Governor House which includes Brijmohan Agrawal, Ram Vichar Netam, Dayaldas Baghel, Kedar Kashyap, Lakhanlal Dewangan, Shyam Bihari Jaiswal, OP Choudhary, Tankram… pic.twitter.com/QzzObP2SrU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 21, 2023
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लाखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंक राम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्रियों का शपथ ग्रहण कल जरूर होगा लेकिन अभी किसे कौन का मंत्रालय मिलेगा इसकी घोषणा नहीं की गई है.
90 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम 13 मंत्री
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि जल्द ही विभागों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि 90 सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री साय और दो उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने 13 दिसंबर को शपथ ली थी. ऐसे में अभी राज्य में 10 विधायकों के मंत्री बनने की गुजाइंश है. शुक्रवार को 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्री का एक पद बाद में भरा जाएगा.
जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव जी को @BJP4CGState के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 21, 2023
मुझे आशा नहीं अपितु विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में निश्चित ही पार्टी छत्तीसगढ़ में नई ऊंचाइयों को छुएगी।@KiranDeoBJP pic.twitter.com/GFNAeML6Mr
किरण देव सिंह बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
बताते चले कि गुरुवार को ही भाजपा ने पहली बार विधायक बने जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. किरण देव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सीएम विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे आशा नहीं अपितु विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में निश्चित ही पार्टी छत्तीसगढ़ में नई ऊंचाइयों को छुएगी.
यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने खोले पत्ते, बोले- इन्हें दी जाएगी मंत्रिमंडल में जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं