छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (Chhattisgarh By Election Result 2024) में बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी आगे चल रहे हैं. इस सीट के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. मतगणना सुबह आठ बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जारी है. यहां सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए गए हैं. इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच है.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव की 46 सीटों का Result LIVE: गाजियाबाद से केदारनाथ, कहां जीत रहा कौन, मतगणना जारी
रायपुर शहर दक्षिण में कौन जीतेगा?
इस सीट से बीजेपी विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से यह उपचुनाव कराया जा गया है.रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए हुए उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, उसके बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती शुरू हुई. 19 राउंड काउंटिंग के बाद ये साफ हो जाएगा कि यहां पर कौन जीतेगा.उपचुनाव के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला
बीजेपी ने रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील कुमार सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्ष ने युवा चेहरे आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. शर्मा युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं. उपचुनाव के दौरान बीजेपी की ओर से प्रचार का नेतृत्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य रूप से किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख दीपक बैज ने मुख्य विपक्षी दल के लिए प्रचार किया.
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में अग्रवाल ने रायपुर शहर दक्षिण सीट पर 1,09,263 वोट हासिल किए थे. कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ राज्य में सबसे ज्यादा 67,719 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. पिछले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 90 में से 54 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं