विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

यूपी में छठ पर्व की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, कल की जगह शनिवार को खुलेंगे दफ्तर

यूपी में छठ पर्व की सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान, कल की जगह शनिवार को खुलेंगे दफ्तर
फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर मंगलवार यानी 17 नवम्बर (कल) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के पांच दिवसीय कार्य सप्ताह वाले दफ्तरों में 17 नवम्बर के अवकाश के एवज में शनिवार 21 नवम्बर को कार्यदिवस रहेगा।

इसके साथ ही प्रदेश में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने इससे पहले पिछले 31 अक्तूबर को सरदार पटेल और विनोबा भावे की जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था।

अखिलेश सरकार ने महर्षि कश्यप और महर्षि निषादराज जयंती पांच अप्रैल, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जन्मदिन 17 अप्रैल, हजरत गरीब नवाज उर्स 26 अप्रैल, महाराणा प्रताप के जन्मदिन नौ मई, समाजसेवी कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन 24 जून और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि छह दिसम्बर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com