विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

चेन्नई : राहत सामग्री ले जाने वाली उड़ानों के लिए एयरपोर्ट ने दरवाज़े खोले

चेन्नई : राहत सामग्री ले जाने वाली उड़ानों के लिए एयरपोर्ट ने दरवाज़े खोले
चेन्नई: शनिवार को राज्य के बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत सामग्री ले जाने वाली सीमित उड़ानों के लिए चेन्नई के हवाई अड्डे को खोल दिया गया। दोपहर में ऐसे चार हवाई जहाज़ों ने उड़ान भरी। साथ ही एयरपोर्ट का इस्तेमाल उन हेलिकॉप्टरों के लिए भी किया गया, जो बाढ़ ग्रसित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं। रुक-रुककर बारिश हो रही थी और इस बीच आंशिक रूप से हवाई अड्डे पर काम जारी रहा।

यह भी पढ़ें - कमर्शियल फ्लाइट पर अभी भी विराम

गौरतलब है कि मंगलवार शाम पानी भर जाने की वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। उसके बाद से अब तक शनिवार को पहली बार हवाई अड्डे का फिर से इस्तेमाल किया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि अगला कदम सीमित कमर्शियल फ्लाइट को शुरू करना होगा लेकिन यह तभी हो सकता है जब बिजली आपूर्ति पटरी पर आ जाए। तमिलनाडु के बिजली विभाग के अधिकारियों ने साफ किया है कि बिजली की सप्लाई शुरू हो चुकी है लेकिन एयरपोर्ट कुछ आंतरिक समस्याएं झेल रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार में आई भीषण बाढ़ से 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित, इसका नेपाल से क्या है कनेक्शन?
चेन्नई : राहत सामग्री ले जाने वाली उड़ानों के लिए एयरपोर्ट ने दरवाज़े खोले
मुंबई की अटल सेतु से कुदकर युवक ने की खुदकुशी! शव की तलाश जारी
Next Article
मुंबई की अटल सेतु से कुदकर युवक ने की खुदकुशी! शव की तलाश जारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com