विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2016

अरुणाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन कांग्रेस का अंदरूनी मामला : रिजिजू

अरुणाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन कांग्रेस का अंदरूनी मामला : रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में घटनाक्रमों से शनिवार को बीजेपी का पल्ला झाड़ने की कोशिश की। जहां कांग्रेस ने अपनी सरकार बचाने के लिए इसके नेतृत्व में परिवर्तन कर एक नाटकीय मोड़ लिया।

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री रिजिजू ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'हमारा कांग्रेस के अंदरूनी मामले से कुछ लेना-देना नहीं है।' अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने एक नाटकीय मोड़ लेते हुए पेमा खांडू को नया नेता चुनकर मुख्यमंत्री नबाम तुकी को बदल दिया।

खांडू ने दो निर्दलियों सहित पार्टी के 45 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा किया। बगावत कर मुख्यमंत्री बने और फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अपदस्थ किए गए खालिको पुल तेजी से बदलते घटनाक्रम में 30 असंतुष्ट विधायकों के साथ पार्टी खेमे में लौट आए।

अरुणाचल प्रदेश से सांसद रिजिजू ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलना कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह बीजेपी की सरकार नहीं थी। बीजेपी ने केवल सरकार का समर्थन किया। जो कुछ भी हुआ था, वह कांग्रेस नेताओं के बीच टकराव के चलते हुआ।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह सिर्फ यह चाहते हैं कि अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक स्थिरता आए, क्योंकि यह एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण राज्य है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश, बीजेपी, कांग्रेस, Change Of Leadership, Arunachal, Congress, Kiren Rijiju, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com