विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

बिहार को स्पेशल पैकेज के बाद दूसरे राज्य भी आगे आए, पीएम से मिले नायडू

बिहार को स्पेशल पैकेज के बाद दूसरे राज्य भी आगे आए, पीएम से मिले नायडू
चंद्रबाबू नायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने को लेकर तेज हुई मांग के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

आंध्रप्रदेश के विशेष प्रतिनिधि के राम मोहन राव के अनुसार, नायडू ने प्रधानमंत्री के साथ विभिन्न ‘लंबित’ मुद्दों पर चर्चा की।

राव ने बताया, मुख्यमंत्री ने आंध्रप्रदेश पुनर्गठन कानून के कई लंबित मुद्दों पर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की। इन मुद्दों में शैक्षणिक संस्थानों, पोलावरम परियोजना और राज्य के लिए नए राजधानी शहर के निर्माण का मुद्दा शामिल था। आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा और तेदेपा द्वारा लोगों के साथ किए गए चुनावी वादों को पूरा करने के लिए जरूरी संशोधन किए जाने चाहिए।

राव ने कहा कि नायडू ने अमरावती में बन रहे नए राजधानी शहर की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा, आधारशिला रखने के समारोह का आयोजन 22 अक्तूबर को किया जाएगा, जिसके लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि आंध्रप्रदेश में विपक्ष के नेता और वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने लगभग 15 दिन पहले दिल्ली में एक धरना दिया था और केंद्र सरकार से आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग की थी।

रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया था कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए जरूरी विशेष दर्जा हासिल करने में विफल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पीएम नरेंद्र मोदी, Bihar, Andhra Pradesh, PM Narendra Modi, Special Package, स्पेशल पैकेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com