विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2018

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को मिली जमानत

चंडीगढ़ में वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में विकास बराला को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई.

चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे विकास बराला को मिली जमानत
आरोपी विकास बराला (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में गुरुवार को हरियाणा के बीजेपी चीफ सुभाष बराला के बेटे आरोपी विकास बराला को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. बता दें कि वर्णिका कुंडू का पीछा करने के मामले में पिछले पाचं महीने से विकास जेल में बंद थे. 

नवंबर में निचली अदालत की ओर से चार बार जमानत याचिका खारिज करने बाद विकास बराला के वकील ने नियमित जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था. जिसके बाद आज विकास को जमानत मिल पाई है. 

यह भी पढ़ें  चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: CCTV फुटेज में कैद उस रात की दास्‍तान

गौरतलब है कि पिछले साल विकास और उसके दोस्तों ने कथित तौर पर 29 वर्षीय वर्णिका कुंडू का पीछा किया था और उसे अगवा करने की कोशिश की थी. 

VIDEO: चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले के खिलाफ लोग उतरे सड़कों पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com