विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2024

चंडीगढ़ का मेयर चुनाव स्थगित, आप नेता राघव चड्ढा ने कहा - डर गई है BJP

जानकारी के मुताबिक चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं और किसी नए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति भी नहीं हुई है. इस वजह से अगले आदेश तक मेयर चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.

चंडीगढ़ का मेयर चुनाव स्थगित, आप नेता राघव चड्ढा ने कहा - डर गई है BJP
मेयर इलेक्शन को लेकर असमंजस की स्थिति बनने पर राघव चड्ढा ने भी रिएक्ट किया है.
नई दिल्ली:

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के नगर निगम मेयर के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। 18 जनवरी को होने वाले मेयर के चुनाव को टालने का कारण पीठासीन अधिकारी का बीमार होना बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं और इस वजह से मेयर चुनाव को टाल दिया गया है। इस पर आप नेता राघव चड्ढा ने भी एक्स पर एक ट्वीट किया और कहा कि बीजेपी ''INDIA triumph'' से डर गई है।

राघव चड्ढा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''बीजेपी डर गई है. उन्होंने कहा, कुल 36 में से 20 वोटों के साथ, इंडिया गठबंधन चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन जीतने के लिए तैयार था. बीजेपी पूरी तरह से चुनाव हारने वाली थी. इससे बीजेपी की रातों की नींद उड़ गई है और उन्हें ओवरटाइम काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. नतीजा क्या हुआ?

सबसे पहले चुनाव सचिव बीमार हो जाते हैं और फिर पीठासीन अधिकारी भी बीमार हो गए. यह सब चुनाव स्थगित करने के लिए हैं. ऐसा करके चुनाव को स्थगित करने की कोशिश की जा रही है जो साबित करता है कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई है.

बीजेपी उस बच्चे की तरह है जो गली क्रिकेट में बुलाए जाने पर बल्ला छीन लेती है और गेम को खत्म कर देती है. क्या हमारा लोकतंत्र इतना कमजोर है कि चुनाव तभी होंगे अगर बीजेपी जीत रही होगी और अगर बीजेपी हार रही होगी तो चुनाव को रद्द कर दिया जाएगा.''

राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि वो इस मामले को पंजाब और हरियाणा कोर्ट में ले जाएंगे. बता दें कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आज चुनाव होने थे. गठबंधन के बाद आप मेयर सीट के लिए चुनाव लड़ रहा है और कांग्रेस के उम्मीदवार सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. 

35 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में, बीजेपी के 14 पार्षद और सांसद किरण खेर के पास मतदान का अधिकार है. वहीं आप के 13 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं, जिससे गठबंधन की संख्या 20 हो गई है. शिरोमणि अकाली दल का एक पार्षद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com