विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

एक्सीडेंट से पहले सुनी तेज धमाके की आवाज... चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट का दावा

Chandigarh-Dibrugarh Express Train Accident: मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन में कुल 23 कोच लगे थे. इनमें से 21 बोगियां डिरेल हो गईं. डिरेल हुई बोगी में 5 AC कोच, 1 पैंट्री, 1 जनरल और 14 कोच स्लीपर के हैं.

एक्सीडेंट से पहले सुनी तेज धमाके की आवाज... चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट का दावा
Chandigarh-Dibrugarh Express Derail: ये रेल हादसा गोंडा-मनकापुर रेल रूट पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच हुआ.
नई दिल्ली:

गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश के गोंडा-मनकापुर रेल रूट पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में ट्रेन के एसी डिब्बे डिरेल होकर पलट गए. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस बीच ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे को लेकर बड़ा दावा किया है. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के लोको पायलट का दावा है कि उन्होंने एक्सीडेंट से पहले धमाके की आवाज सुनी थी. हालांकि, रेलवे की तरफ से धमाके को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

यूपी रिलीफ कमिश्नर की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में कुल 23 कोच लगे थे. इनमें से 21 बोगियां डिरेल हो गईं. डिरेल हुई बोगी में 5 AC कोच, 1 पैंट्री, 1 जनरल और 14 कोच स्लीपर के हैं. 

30 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मनकापुर CHC में 25 घायलों का इलाज चल रहा है. काजीदेवर CHC में 5 घायलों का इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को गोंडा के जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 2 घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.


 

ट्रेन हादसे के बाद मेडिकल और इमरजेंसी हेल्प की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ट्रेन हादसे के
बाद इस रूट पर 2 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जबकि 11 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

Dibrugarh Express Derailed Helpline Numbers : गोंडा रेल हादसे में मदद चाहिए तो इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें कॉल

रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. ट्रेन हादसे के मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत; कई जख्मी

हादसे के बाद इन ट्रेनों का बदला गया रूट
15707 आम्रपाली एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. ये अब वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते जाएगी.
15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस अब मनकापुर जंक्शन-अयोध्या धाम-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते जाएगी.
12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बढ़नी-गोंडा की तरफ डायवर्ट किया गया है.
12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी.
12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट–बाराबंकी जंक्शन के रास्ते जाएगी.
12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते निकाला जाएगा.
15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस को भी बढ़नी-गोंडा की तरफ डायवर्ट किया गया है.
19038 अवध एक्सप्रेस बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी.
22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बढ़नी-गोंडा डायवर्ट किया गया है.
13019 बाघ एक्सप्रेस भी बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी.

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद 2 ट्रेनें कैंसिल, 11 ट्रेनों का बदला गया रूट, यहां देखें डिटेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com