
- पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों को अलीपुर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में पेश किया गया था.
- आरोपियों में शूटर तौसीफ खान भी शामिल है जो इस मामले का मुख्य आरोपी है. कोर्ट ने दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है.
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बिहार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अलीपुर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) कोर्ट में पेशी कराने के बाद पटना लाया जा रहा है. इन आरोपियों में शूटर तौसीफ खान भी शामिल है. कोर्ट से दो दिन की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद बिहार एसटीएफ पटना के लिए रवाना हो चुकी है. इससे पहले गिरफ्तारी के मामले में पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के जानकारी दी थी.
#WATCH | Jharkhand: Four accused in the Patna Paras Hospital murder case being taken to Patna by Bihar STF, cross Dhanbad. pic.twitter.com/4zvBhbNuSK
— ANI (@ANI) July 21, 2025
तौसीफ, निशु और दो अन्य गिरफ्तार
एसएसपी शर्मा ने बताया है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ तौसीफ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए है. साथ ही कुछ और लोगों को भी पकड़ा गया है. कोलकाता STF और पटना पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ये कामयाबी मिली है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी 5 अपराधी अलग-अलग जगहों पर भाग निकले. मुख्य आरोपी तौसीफ खान को कोलकाता के न्यू टाउन से गिरफ्तार किया गया है. इसमें तौसीफ का भाई निशु खान भी शामिल है इसके साथ दो और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
तौसीफ के मौसेरे भाई के घर हुई थी प्लानिंग
तौसीफ पर पहल से भी आर्म्स एक्ट और एटेम्पट टू मर्डर का केस भी चल रहा है. वो पहले से ही अपराधी है. SSP ने खुलासा करते हुए कहा कि निशु खान, तौसीफ का मौसेरा भाई है. उसके यहां ही चंदन मिश्रा हत्याकांड की साजिश रची गई थी. तौसीफ मुख्य आरोपी है जिसे

बता दें कि 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में अपराधी चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्यारों का CCTV फुटेज भी सामने आया था, जिसमें 5 अपराधी अस्पताल में पिस्टल लेकर रूम नंबर 209 में घुसते दिखते हैं. अपराधियों ने गोली मार कर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं