विज्ञापन

एसी में सोने और तरह-तरह के पकवान खाने वाले अय्याश बाबा चैतन्यानंद की तिहाड़ जेल में कैसी बीती पहली रात?

बाबा को पिछले रविवार को आगरा से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पहले उसे जांच और पहचान के लिए दिल्ली स्थित निजी संस्थान के परिसर में ले गई थी, जहां उसने 17 छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था. जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके परिसर से अश्लील सामग्री, एक ‘सेक्स टॉय' और कई सीडी जब्त कीं.

एसी में सोने और तरह-तरह के पकवान खाने वाले अय्याश बाबा चैतन्यानंद की तिहाड़ जेल में कैसी बीती पहली रात?
  • चैतन्यानंद सरस्वती को तिहाड़ जेल की न्यायिक हिरासत में रखा गया है, उस पर यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप हैं.
  • बाबा तिहाड़ जेल के 4 नंबर मुलायजा वार्ड में हैं, जहां नए अपराधियों को रखा जाता है.
  • चैतन्यानंद को जेल का खाना पसंद नहीं आया और वह जेल में आरामदायक जीवन के अभ्यस्त होने के कारण परेशान है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अपने आश्रम को अय्याशी का अड्डा बनाने वाला चैतन्यानंद सरस्वती न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल पहुंच चुका है. उस पर आश्रम में रहने वाली मासूम लड़कियों के साथ गंदे काम करने और जमीन हड़पने आदि के मामले चल रहे हैं. जेल में पहुंचकर डर्टी बाबा को नींद नहीं आई. उसके चेहरे की रंगत उड़ चुकी थी. एसी कमरे में सोने और तरह-तरह के पकवान खाने के आदि इस डर्टी बाबा को जेल मैन्यूअल पसंद नहीं आ रहा. उसने अपने वकील के जरिए पूरी कोशिश की जेल में भी उसे ऐशो-आराम मिल जाए. 

तिहाड़ में कैसी कटी रात

Latest and Breaking News on NDTV

अदालत में सुनवाई के दौरान बाबा के वकील ने शुक्रवार को न्‍यायिक हिरासत में कपड़े, दवाइयां, किताबें और संन्‍यासी खाने की मांग की है. इस याचिका पर अदालत आज सुनवाई करेगी. मगर शुक्रवार की रात उसकी जेल में कटी. स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती तिहाड़ के 4 नंबर जेल में बंद है. कल उसकी पुलिस रिमांड खत्म हुई थी, इसके बाद उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया. बाबा को तिहाड़ के जेल नंबर 4 के मुलायजा वार्ड में रखा गया है. ये वो वार्ड है, जहां फर्स्ट टाइमर आरोपी रखे जाते हैं. इस जेल में हर तरह के अपराधी बंद हैं. सूत्रों के मुताबिक, कल बाबा शाम के वक्त जेल पहुंचा, जिसके बाद उसे जेल मैन्युअल के हिसाब से रात का खाना दिया गया, लेकिन बाबा को जेल का खाना पसंद नहीं आया. जेल सूत्रों के मुताबिक, ऐशो-आराम की जिंदगी जीने वाले बाबा की रात बहुत कष्ट वाली बीती. रात में बाबा सही से सो नहीं सका और रात में कई बार वो उठ-उठ कर बैठ जाता था. बाबा जब पुलिस कस्टडी में था तो उस समय बाबा पुलिस से फल की डिमांड करता था, लेकिन जेल में आने के बाद अब बाबा को जेल मैन्यूअल का पालन करना पड़ेगा.

कैसे करता था गंदे काम

Latest and Breaking News on NDTV

चैतन्यानंद के दुबई में संबंध हैं. लोग वहां से अक्सर आश्रम में आते थे. आश्रम में रहने वाली हर छात्रा को इंटर्नशिप या फिर नौकरी के लिए दुबई भेजने का सपना दिखाया जाता था. बाबा लड़कियों को खास तवज्जो देता था. उनको अपने झांसे में लेने के लिए संस्थान में विशेष अधिकार देता था. इस काम में उसकी तीन करीबी महिलाएं साथ देती थीं. ये तीनों उसकी राजदार थीं और लड़कियों को बाबा के करीब लाने और गंदे काम करने के लिए तैयार करती थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

इन तीनों सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें श्री शारदा इंस्टीट्यूट की श्वेता शर्मा (एसोसिएट डीन), भावना कपिल (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और काजल (सीनियर फैकल्टी) शामिल हैं. इन तीनों ने इस बात को स्वीकार किया है कि चैतन्यानंद के कहने पर ही वो छात्राओं पर दबाव बनाती थीं. इन तीनों पर अपराध में बाबा का सहयोग करने, शिकायतकर्ताओं को धमकाने और सबूत नष्ट करने के आरोप हैं. पुलिस ने संस्थान की तीन वार्डनों के बयान दर्ज किए हैं, जिन पर चैतन्यानंद की मदद करने और आपत्तिजनक संदेशों को डिलीट करने का आरोप है. लगभग 50 छात्राओं के फोन से बरामद वॉट्सऐप चैट से 16 सालों तक चले यौन शोषण के सबूत मिले हैं, जिनमें अश्लील संदेश और जबरन शारीरिक संपर्क की घटनाएं शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com