विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा, 'चाय वाले मोदी अब हैं पेटीएम वाले'

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा, 'चाय वाले मोदी अब हैं पेटीएम वाले'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी की मार से कराह रही जनता का दर्द साझा करते हुए सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार को गूंगी और बहरी बताते हुए कहा कि एक समय जो चाय वाला था, अब पेटीएम वाला बन गया है.

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि यह तय करना प्रधानमंत्री का काम नहीं है कि आम लोग अपनी गाढ़ी कमाई कहां रखेंगे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार ने देश को एक बड़े आर्थिक संकट में धकेल दिया है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश की सही स्थिति को नहीं समझते और शोर मचाकर कुछ निजी कंपनियों को बढ़ावा देने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को गरीबों के खून चूसने और कुछ कारपोरेट घरानों से कमीशन लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

नोटबंदी को लेकर ममता बनर्जी इन दिनों मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. इस मुद्दे पर वह दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा भी कर चुकी हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Banerjee, Narendra Modi, Kolkata, Currancy Ban, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी सरकार, नोटबंदी