विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

20 हजार रुपए तक का नहीं, अब SC-OBC छात्रों की कोचिंग का पूरा खर्च उठाएगा केंद्र

20 हजार रुपए तक का नहीं, अब SC-OBC छात्रों की कोचिंग का पूरा खर्च उठाएगा केंद्र
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: एससी एवं ओबीसी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की संशोधित योजना के अनुसार दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों का प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। पहले केंद्र कोचिंग शुल्क का अधिकतम 20,000 रुपए खर्च वहन करती थी।

अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध भी किया जाएगा
सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने केंद्रीय क्षेत्र की योजना में संशोधन किया है जिसके तहत केंद्र सरकार अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों को अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग मुहैया कराने के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों को सूचीबद्ध भी करेगी।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इससे पहले प्रति उम्मीदवार संस्थान को दी जाने वाली कोचिंग फीस की अधिकतम सीमा 20000 रपए थी। अब हम कोचिंग का पूरा खर्च वहन करेंगे।’ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने वाले संस्थानों से आवेदन मांगेगा। इसके बाद एक चयन समिति प्रस्तावों पर विचार करेगी जो उनकी जांच करेगी और उनकी छंटनी करेगी।

केवल वे ही इसका लाभ ले सकेंगे जिनके परिवार....
उन्होंने कहा कि राज्य से एक से अधिक जिलो में शाखाओं वाले प्रतिष्ठित संस्थानों को तरजीह दी जाएगी। इसके अलावा स्थानीय छात्रों को दिया जाने वाला मासिक वजीफा 1500 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया है और बाहरी प्रत्याशियों की मासिक छात्रवृत्ति को 3000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया है। विकलांग छात्रों को 2000 रपए का विशेष भत्ता दिया जाएगा।

एससी और ओबीसी वर्गों के वे छात्र इस योजना का लाभ ले सकेंगे जिनके परिवार की सभी माध्यमों से कुल आय प्रतिवर्ष छह लाख रुपए या उससे कम है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एससी, ओबीसी, एससी एवं ओबीसी छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग, मुफ्त कोचिंग, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, SC, OBC Students, Scheduled Caste Students, Free Coaching
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com