केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया के जरिए विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां देने वाले आईपी अड्रेस का पता लगा लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आईपी अड्रेस जर्मनी और लंदन का बताया जा रहा है. इस सप्ताह 20 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एक्स से उन आईपी अड्रेस को साझा करने के लिए कहा, जहां से सभी पोस्ट किए गए थे. साथ ही उन सभी अकाउंट को बंद करने के लिए भी कहा.
एक सूत्र ने कहा, “हमें शुरुआती रिपोर्ट मिली हैं और उन्होंने हमें सूचित किया है कि पोस्ट तीन अलग-अलग हैंडल से किए गए थे. इन तीन हैंडलों में से, उन्होंने लंदन और Deutschland के दो आईपी अड्रेस का पता लगाया है. यूजर्स ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का उपयोग करने के बाद ये पोस्ट किए. ये यूजर्स की पहचान को छुपाने में मदद करता है.”
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस महीने अब तक कथित बम धमकियों से जुड़ी सात घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. जांच और निरीक्षण के बाद सभी धमकियों के अफवाह होने की पुष्टि हुई.
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई एयरपोर्ट) उषा रंगनानी ने कहा कि इन झूठी धमकियों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. ताकि फिर से कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत ना करे.
केंद्र, गृह मंत्रालय और कानून मंत्रालय के साथ भी संपर्क में है और साथ ही अन्य देशों में अपनाए जा रहे धोखाधड़ी विरोधी प्रावधानों का भी अध्ययन कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं