केंद्र सरकार इस योजना के तहत दिए जाने वाले पंजाब का पैसा रोकेगी, जानिए- क्‍या है वजह

2018 में केंद्र की तरफ से राज्यों को लिखी चिट्ठी में ब्रांडिंग, कलर और कोडिंग का दिशा-निर्देश दिया गया था. इस निर्देश का पालन नहीं करने से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पंजाब सरकार से नाराज़ है. 

केंद्र सरकार इस योजना के तहत दिए जाने वाले पंजाब का पैसा रोकेगी, जानिए- क्‍या है वजह

आयुष्‍मान भारत योजना को लेकर केंद्र और राज्‍य के बीच जो समझौता हुआ

नई दिल्‍ली:

केंद्र सरकार आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तहत द्वारा दिए जाने वाले पंजाब का पैसा रोकेगी. केंद्र सरकार का कहना है कि योजना के लिए पैसा दिया जाता है, यदि राज्‍य में स्कीम है ही  नहीं, तो पैसा क्‍यों दिया जाए. पंजाब ने स्‍वास्‍थ्‍य योजना की ब्रांडिंग भी बदल दी और नाम भी मोहल्ला क्लिनिक रखना शुरू कर दिया.

पंजाब की सरकार का आरोप है कि उसने आयुष्‍मान भारत योजना को लेकर केंद्र और राज्‍य के बीच जो समझौता हुआ, उसका उल्‍लंघन किया है. जब सेंटर में बदलाव की जानकारी मिली, तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिट्ठी भी लिखी और साफ किया कि एमओयू से अलग कुछ भी बदलाव करना ठीक नहीं है. 2018 में केंद्र की तरफ से राज्यों को लिखी चिट्ठी में ब्रांडिंग, कलर और कोडिंग का दिशा-निर्देश दिया गया था. इस निर्देश का पालन नहीं करने से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पंजाब सरकार से नाराज़ है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com