विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के गठन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूूरी

मानव संसाधन विकास मंत्री  प्रकाश जावडेकर ने इस कदम को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.

उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के गठन को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूूरी
मोदी कैबिनेट की बैठक ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के वास्ते राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के गठन को आज मंजूरी दे दी. मानव संसाधन विकास मंत्री  प्रकाश जावडेकर ने इस कदम को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) का गठन भारतीय सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत किया जायेगा. यह एक शीर्ष स्वायत्त परीक्षा संगठन होगा जो उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिये प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा.

आईआईएम को स्वायत्तता प्रदान करना वक्त की जरूरत : प्रकाश जावडेकर

प्रारंभ में एनटीए उन परीक्षाओं का आयोजन करेगी जिनका आयोजन अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कर रही है. इसके अलावा अन्य परीक्षाओं का आयोजन पूरी तरह से तैयार होने के बाद एनटीए धीरे धीरे करेगी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार आनलाइन माध्यम से किया जायेगा.

वीडियो : कैसे बचेगी कला और सहिष्णुता
ग्रामीण छात्रों की सुविधा का ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र उप जिला और जिला स्तर पर रखे जायेंगे. इस एजेंसी के गठन विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले 40 लाख छात्रों को लाभ होगा. सीबीएसई, एआईसीटीई जैसी एजेंसियों पर भार कम होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com