विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2015

चंडीगढ़ : मेडिकल कॉलेज के चेंजिंग रूम में मिला मोबाइल कैमरा, आरोपी हिरासत में

चंडीगढ़ : मेडिकल कॉलेज के चेंजिंग रूम में मिला मोबाइल कैमरा, आरोपी हिरासत में
नई दिल्ली: गोवा में फैब इंडिया के चेंजिंग रूम में कैमरा मिलने की खबर से देशभर में हड़कंप मच गया था, क्योंकि सबसे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी की नजर उस कैमरे पर पड़ी और फिर उस मामले ने तूल पकड़ लिया था। ऐसा ही एक मामला अब चंडीगढ़ के एक मेडिकल कॉलेज में सामने आया है।

चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम से एक मोबाइल कैमरा जब्त किया गया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में महिला डॉक्टरों के लिए बनाए गए चंजिंग रूम से इस कैमरे को जब्त किया गया है।

इस कैमरे को छिपाने के आरोप में पुलिस ने ऑपरेशन थियेटर में साफ सफाई का काम करने वाले निर्मल लाल को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक निर्मल लाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल में काम करने वाली महिलाओं में डर का माहौल है, हालंकि पुलिस और प्रशासन ने मामले में सख्ती बरतने का आश्वासन दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, फैब इंडिया, स्मृति ईरानी, चंडीगढ़, मेडिकल कॉलेज, Cellphone, Video, Doctors, Changing Room, Chandigarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com