कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक एटीएम के अंदर एक महिला बैंक मैनेजर पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गईं, और उसे आंशिक तौर पर लकवा मारे जाने की खबर है। यह वारदात मिशन रोड इलाके की है, तथा बताया गया है कि 44-वर्षीय पीड़िता एटीएम से पैसे निकालने गई थी।
दरअसल, जैसे ही यह महिला एटीएम से पैसे निकालने के लिए अंदर घुसी, हमलावर ने आकर शटर बंद कर दिया, और महिला को पैसे निकालने के लिए धमकाया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह घटना दिन−दहाड़े हुई।
घटना के बाद हमलावर एटीएम का शटर बंद कर चला गया। महिला को बीजीएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है।
नियम के मुताबिक, हर एटीएम में एक सिक्योरिटी गार्ड होना चाहिए, लेकिन जिस एटीएम में महिला पर हमला हुआ, वहां सिक्योरिटी गार्ड का न होना बैंक के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़ा करता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं