विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

CCPA ने Flipkart और meesho को ऑनलाइन एसिड बेचने को लेकर जारी किया नोटिस

CCPA ने भारत में उपभोक्ता हित का प्रहरी होने के नाते, इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एसिड की बिक्री पर सवाल पूछा है.

CCPA ने Flipkart और meesho को ऑनलाइन एसिड बेचने को लेकर जारी किया नोटिस
एसिड की बिक्री से संबंधित घोर उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा गया है.
नई दिल्ली:

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भारत में तेजाब की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ फ्लिपकार्ट और मेसो को नोटिस जारी किया है. दिल्ली में 17 साल की एक किशोरी पर एसिड हमले की हाल ही में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी, जिसमें मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई थी कि आरोपियों ने फ्लिपकार्ट से एसिड खरीदा था.

सीसीपीए ने ई-प्लेटफॉर्म पर एसिड की उपलब्धता को लेकर चिंता जताते हुए दोनों कंपनियों को 7 दिनों के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन पर कड़ा ऐतराज जताते हुए दो ई-कॉमर्स संस्थाओं, फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड और फैशनियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (meesho.com) को उनके प्लेटफॉर्म पर एसिड की बिक्री से संबंधित घोर उल्लंघन के लिए नोटिस भेजा है.

CCPA ने भारत में उपभोक्ता हित का प्रहरी होने के नाते, इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एसिड की बिक्री पर सवाल पूछा है. सीसीपाए ने इन ई-प्लेटफॉर्म पर ऐसे एसिड की आसान और नियमित उपलब्धता पर कहा कि ऐसे सुलभ तरीके से खतरनाक एसिड की उपलब्धता उपभोक्ताओं और बड़े पैमाने पर जनता के लिए खतरनाक और असुरक्षित हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com