नई दिल्ली:
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE के 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान हो गया है। आज घोषित नतीजों के मुताबिक पूरे देश में 81.7 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। देशभर में 77.83 फीसदी लड़कों के मुकाबले 86.93 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। चेन्नई रीजन का रिज़ल्ट पूरे देश के मुकाबले सबसे अच्छा रहा है। वहां 91.32 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है जबकि दिल्ली में कुल 85.58 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। पटना रीज़न से परीक्षा देने वाले छात्रों के नतीजे 27 मई को घोषित किए जाएंगे। छात्र www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in और www.cbse.nic.in. पर खुद को रजिस्टर कर रिजल्ट जान सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीबीएससी, नतीजे, देश