विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआई जांच होगी

गोपीनाथ मुंडे की मौत की सीबीआई जांच होगी
गोपीनाथ मुंडे की फाइल तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की पिछले हफ्ते कार दुर्घटना में हुई मौत की सीबीआई जांच होगी।

खडसे ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले आश्वासन के बाद यह बात कही। खडसे ने एक बयान में कहा, आज सुबह, राजनाथ सिंह ने मुझे टेलीफोन किया और पिछले हफ्ते हुई उस दुर्घटना के बारे में चर्चा की, जिसमें मुंडे की जान चली गई। उन्होंने कहा कि सीबीआई इसकी जांच करेगी। केंद्रीय मंत्री ने मुझसे कहा कि इस सिलसिले में आधिकारिक आदेश तीन-चार दिनों में जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश भाजपा प्रमुख देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को दिल्ली में राजनाथ सिंह से मुलाकात की और मुंडे की मौत की परिस्थितियों से जुड़े संदेहों को दूर करने के लिए सीबीआई जांच की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस बारे में संदेह जताया जा रहा है कि उनके साथ उस वक्त कोई सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं था, जब वह महाराष्ट्र जाने के लिए हवाई अड्डा रवाना हुए... एक छोटी सी दुर्घटना में उनकी मौत कैसे हो गई और क्या यह किसी साजिश का नतीजा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोपीनाथ मुंडे, गोपीनाथ मुंडे कार हादसा, गोपीनाथ मुंडे का निधन, महाराष्ट्र बीजेपी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, Gopinath Munde, Gopinath Munde Car Accident, Maharashtra BJP, Rajnath Singh, Nitin Gadkari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com