विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2025

बिहार में CBI की बड़ी कारवाई, रिश्वतखोरी के केस में IRS अधिकारी आदित्य सौरभ गिरफ्तार

सीबीआई ने आईआरएस अफसर आदित्य सौरभ को घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्हें दो लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा गया था.

बिहार में CBI की बड़ी कारवाई, रिश्वतखोरी के केस में IRS अधिकारी आदित्य सौरभ गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो( CBI) ने बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए IRS अधिकारी आदित्य सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है. रिश्वतखोरी के मामले में CBI ने ये एक्शन लिया है. सीबीआई ने उन्हें पटना आयकर कार्यालय के समीप से गिरफ्तार किया. आदित्य सौरभ अभी आयकर विभाग पटना में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात हैं. वो 2021 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं.  आदित्य सौरभ के साथ आयकर निरीक्षक मनीष कुमार पंकज भी गिरफ्तार किए गए हैं. एक मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज को भी गिरफ्तार किया गया है.

इन तीनों को बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई.आरोपियों पर हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से तीन लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है. CBI ने इन लोगों को मंगलवार की शाम पटना हाईकोर्ट के पीछे वाली गली से दो लाख रुपया घूस लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ा था.

आदित्य सौरभ के अलावा इस मामले में एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर मनीष कुमार पंकज और एक स्टॉफ मेंबर शुभम राज को पकड़ा गया था. खबरों के मुताबिक, सीबीआई को इस मामले में रिश्वतखोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसने पूरा जाल बिछाया. घूस दिए जाने के वक्त सीबीआई टीम मोर्चा संभाले हुए थे.रिश्वत की रकम देने के वक्त ही टीम ने रेड मारी और आरोपियों को धर दबोचा. फिर आदित्य सौरभ और अन्य आरोपियों से पूछताछ की गई. मामले में पुख्ता सबूतों के बाद गिरफ्तारी की गई.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com