नई दिल्ली:
सीबीआई ने नौसेना युद्ध कक्ष लीक मामले में आरोपी अभिषेक वर्मा के खिलाफ नया मामला दर्ज करने के बाद उसके ठिकानों पर छापे मारे हैं। पूर्व कांग्रेस सांसद श्रीकांत वर्मा के बेटे अभिषेक के दिल्ली और गुड़गांव स्थित 10 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं।
अभिषेक वर्मा पर स्विटजरलैंड की कंपनी रेन मेटाल (Rhein Metall) से आर्म्स डील में पांच लाख 30 हजार डॉलर की दलाली लेने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन छापों में सीबीआई टीम को कुछ महत्वपूर्ण सूचना और दस्तावेज हासिल हुए हैं।
अभिषेक वर्मा पर स्विटजरलैंड की कंपनी रेन मेटाल (Rhein Metall) से आर्म्स डील में पांच लाख 30 हजार डॉलर की दलाली लेने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन छापों में सीबीआई टीम को कुछ महत्वपूर्ण सूचना और दस्तावेज हासिल हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
CBI Raids On Abhishek Verma, अभिषेक वर्मा, अभिषेक वर्मा पर सीबीआई छापे, हथियार सौदे में दलाली, Arms Deal Bribery Case, Navy War Room Leak, नौसेना युद्ध कक्ष लीक