विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारी को किया गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के आरोप में सीबीआई ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: सीबीआई ने मंगलवार को रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडलीय वित्त प्रबंधक को पेड़ों की कटाई के एक ठेकेदार से कथित रूप से एक लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई ने कहा कि मंडलीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय के परिसर में पेड़ों की कटाई का ठेका दिया गया था. काम के बाद वरिष्ठ मंडलीय वित्त प्रबंधक (आईआरएएस-2008 बैच) पंकज कुमार ने कथित रूप से लकड़ी ले जाने की मंजूरी देने के लिए कमीशन के तौर पर ठेकेदार से उसकी कमाई का दस प्रतिशत हिस्सा मांगा.

सीबीआई की एक प्रवक्ता ने कहा कि पंकज के खिलाफ शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

प्रवक्ता ने कहा, 'गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, रेलवे, मुरादाबाद मंडल, रिश्वत, डीआरएम, CBI, Senior Railway Officer, Graft, Moradabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com