क्या होता है जब दो एसयूवी, एक अपराधियों की और दूसरी पुलिस की, एक-दूसरे के सामने आ जाएं और दोनों के बम्पर आपस में सट जाएं? पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को दोपहर में हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. इस नाटकीय घटनाक्रम का समापन आपराधिक रिकॉर्ड वाले दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ समाप्त हुआ.
पुलिस जाहिरा तौर पर एक गुप्त सूचना के आधार पर काम कर रही थी. लगभग एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि छोटी दुकानों और भीड़भाड़ वाले बाजार की एक संकरी सड़क के बगल में पुलिस अपराधियों की एसयूवी को रोक लेती है.
पहले पीछे की सीट पर बैठे अपराधियों में से एक वाहन से बाहर निकलता है, और फिर ड्राइविंग करने वाला भी भाग जाता है. उनके पीछे कम से कम छह पुलिस वाले भागते हुए दिखाई देते हैं. एक पुलिस वाला फिर यह देखने के लिए लौटता है कि क्या अपराधियों की कार में कोई और भी है?
#WATCH | Punjab Police arrested two criminals in Amritsar and recovered 5 weapons and live cartridges from them.
— ANI (@ANI) December 1, 2022
(CCTV footage confirmed by police) pic.twitter.com/vqo1czNWHR
पुलिस ने बाद में कहा कि रवि और रॉबिन के रूप में पहचाने गए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अमृतसर के पुलिस आयुक्त जसकरन सिंह ने कहा, "दोनों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों के 5-6 मामले दर्ज हैं. हमने उनके पास से पांच हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आगे की जांच जारी है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं