यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर नकदी संकट को लेकर निशाना साधा. यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश में पैदा नकदी संकट की वजह सरकार और रिजर्व बैंक का कुप्रबंधन है. उन्होंने गुरुवार को यहां कहा कि यह संकट इतना बड़ा है और रिजर्व बैंक के पास इससे निपटने की कोई वैकल्पिक योजना नहीं है. एक टीवी साक्षात्कार में सिन्हा ने कहा कि यह मुद्रा वितरण का खराब प्रबंधन है. भाजपा नेता ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने नकदी के वितरण के लिए कुछ नियम बनाए हैं, लेकिन इस स्थिति के लिए प्रबंधन तैयार नहीं था. इसका दोष सरकार और रिजर्व बैंक दोनों पर मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने भी जनता को इसके बारे में चेताया नहीं.
यह भी पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा के निकले बागी स्वर, कहा- भाजपा में दबे हुए सौतेले बेटे जैसा हुआ बर्ताव
सिन्हा ने कहा कि यदि नकदी की कमी 70,000 करोड़ रुपये या एक लाख करोड़ रुपये की है, तो यह चलन में मौजूद मुद्रा को देखते हुए काफी अधिक है. ऐसे में यह निश्चित रूप से रिजर्व बैंक और सरकार की ओर से कुप्रबंधन का मामला है.
VIDEO : खाया नहीं लेकिन खाने दिया : यशवंत सिन्हा (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा के निकले बागी स्वर, कहा- भाजपा में दबे हुए सौतेले बेटे जैसा हुआ बर्ताव
सिन्हा ने कहा कि यदि नकदी की कमी 70,000 करोड़ रुपये या एक लाख करोड़ रुपये की है, तो यह चलन में मौजूद मुद्रा को देखते हुए काफी अधिक है. ऐसे में यह निश्चित रूप से रिजर्व बैंक और सरकार की ओर से कुप्रबंधन का मामला है.
VIDEO : खाया नहीं लेकिन खाने दिया : यशवंत सिन्हा (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं