विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

मुकेश अंबानी को धमकी मिलने का मामला: पुलिस ने तेलंगाना से एक शख्स को किया गिरफ्तार

पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह व्यक्ति का सही आईडी है या फेक आईडी से यह मेल भेजे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है और उनसे इस मेल आईडी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. 

मुकेश अंबानी को धमकी मिलने का मामला: पुलिस ने तेलंगाना से एक शख्स को किया गिरफ्तार
मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार
नई दिल्ली:

उद्योगपति मुकेश अंबानी को ईमेल से धमकी मामले में पुलिस ने 19 साल के एक शख्स को तेलंगाना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में की है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे 8 नवंबर तक के लिए कस्टडी में ले लिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को तीन बार जान से मारने की धमकी मिली थी. तीसरी धमकी भी ईमेल के जरिए मिली है जिसमें जिसमें 400 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मेल आईडी किसी शादाब खान नाम के व्यक्ति का है और यह मेल बेल्जियम से आए हैं.

पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह व्यक्ति का सही आईडी है या फेक आईडी से यह मेल भेजे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है और उनसे इस मेल आईडी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. 

मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी ने FIR कराया दर्ज
वहीं, शुक्रवार, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी के साथ 20 करोड़ रुपये की मांग वाला पहला ईमेल मिला था. इसके बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. यह ईमेल शादाब खान के नाम यूजर ने भेजा था. इस धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि अगर  20 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर्स हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com