विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2017

कर्ज अदायगी में चूक का मामला : कोर्ट ने विजय माल्या का खाता जब्त करने का आदेश दिया

मुंबई की एक विशेष अदालत ने शराब कारोबारी विजय माल्या तथा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में उनके सहायकों के खाते जब्त करने का आदेश दिया

कर्ज अदायगी में चूक का मामला : कोर्ट ने विजय माल्या का खाता जब्त करने का आदेश दिया
मुंबई की विशेष अदालत ने विजय माल्या के खाते जब्त करने का आदेश दिया है.
मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईडीबीआई कर्ज अदायगी में चूक के मामले में एक आदेश जारी कर मुश्किलों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या तथा ब्रिटेन और स्विट्जरलैंड में उनके सहायकों के खाते जब्त करने का आदेश जारी किया है.

पढ़ें- ED ने महाराष्ट्र में माल्या के 100 करोड़ रुपये का फार्म हाउस जब्त किया

अदालत ने पिछले सप्ताह जांच में सहायता के लिए ब्रिटेन के अनुरोध पत्र जारी करने के एजेंसी के अनुरोध को भी मंजूर कर लिया था. अदालत ने उन खातों की जांच के लिए अनुरोध पत्र जारी करने का भी निर्देश दिया है.

विडियो- MoJo: प्रत्‍यर्पण मामले में वेस्टमिंस्टर कोर्ट से विजय माल्या को मिली जमानत



सीबीआई के अनुसार, किंगफिशर एयरलाइंस को 1300 करोड़ रुपये के कर्ज की मंजूरी देने और कर्ज वितरण की प्रक्रिया में आईडीबीआई अधिकारियों की तरफ से कई गडबड़ियां कीं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com