मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, अवधेश राय हत्याकांड की फाइल गायब कराने के आरोप में केस दर्ज

कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर स्थित उनके आवास पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, अवधेश राय हत्याकांड की फाइल गायब कराने के आरोप में केस दर्ज

मुख्तार अंसारी इस समय जेल में बंद हैं.

वाराणसी :

वाराणसी में 31 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी गायब कराने के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है. कैंट थाने के निरीक्षक प्रभु कांत ने बृहस्पतिवार को बताया कि कचहरी के कर्मचारियों से मिलीभगत कर साजिशन मूल केस डायरी गायब कराने के आरोप में माफिया मुख्तार अंसारी तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई वाराणसी के एमपी-एमएलए अदालत में हो रही है. मामले में मूल केस डायरी की जगह छाया प्रति पर ही सुनवाई हो रही है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में छात्र-छात्रा के Kiss का वीडियो वायरल, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर स्थित उनके आवास पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम तथा भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. मुख्तार इस वक्त जेल में है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: द्रौपदी मुर्मू देश की नई राष्ट्रपति, समर्थकों में जश्न का माहौल; पीएम मोदी ने दी बधाई



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)